
*पायलट प्रोजेक्ट/ कोऑपरेटिव विभाग के कार्यालय पर नहीं फहराया गया तिरंगा*
*कोऑपरेटिव विभाग की बड़ी लापरवाही*
*लापरवाह अधिकारियों पर ले उच्च अधिकारी संज्ञान*
सुल्तानपुर: जहां एक और पूरा देश आजादी का 75 वां वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मना रहा है! तो वही सुल्तानपुर प्रशासन ने ऐतिहासिक स्वतंत्रता दिवस मनाया और हर घर तिरंगा अभियान के तहत सुल्तानपुर के प्रत्येक घरों में तिरंगा लहराया गया! लेकिन प्रशासन के आला अधिकारी आजादी का महोत्सव मनाने में कोई कसर दही छोड़ी! तो वही सुल्तानपुर के कोऑपरेटिव विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली दुबे पुर विकासखंड स्थित क्राफ्ट्रीट विभाग की बड़ी में झंडा नहीं फहराया गया! जिसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी बेड की और उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही! तू वही इसी तरह में जिले के कोऑपरेटिव विभाग के आला अधिकारियों से बात करनी चाही तो उनका मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था!