
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ तहसील समांधान दिवस
श्रवण कुमार
सीतापुर / आज शनिवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समांधान दिवस का आयोजन किया गया । इस दौरान जिलाधिकारी ने जन समस्याओं को समय बध्द निस्तारित करने हेतु सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है । आयोजित समांधान दिवस में राजस्व विभाग 38 , विकास 13 , पुलिस 7 , विद्युत 3 , पूर्ति विभाग 4 , बैंक 1 कुल 67 सिकायतें प्राप्त हुई । जिनमें 5 सिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया । लंबित शिकायतों के सम्बंध में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय से निस्तारित करने के कड़े निर्देश दिए है । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक घुले शुशील चंद्रभान , उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव , तहसीलदार राजकुमार गुप्ता , पुलिस क्षेत्राधिकारी शुशील कुमार यादव , स्वास्थ्य अधीक्षक डा. आशीष सिंह , प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।