
ग्राम पंचायत इस्लाम नगर प्रधान मंत्री के भारत स्वच्छता मिशन को चिढ़ा रहा मुंह
श्रवण कुमार मिश्र
मिश्रित सीतापुर / मिश्रित की ग्राम पंचायत इस्लाम नगर में तैनात सफाई कर्मी के न आने से गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है । जब कि मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश है । कि वर्तमान समय मोहर्रम का त्यौहार आने वाला है । सभी ग्राम पंचायतों के धार्मिक स्थलों मस्जिदों और सार्वजनिक स्थानों की विस्त्रत रूप से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए है । फिर भी ब्लाक मिश्रित की ग्राम पंचायतों में प्रधान मंत्री के भारत स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही है । ग्राम इस्लामनगर में 10 अगस्त को ताजिए रखे जाने है । परन्तु साफ सफाई कार्य नही कराया जा रहा है । लगता है सभी ताजियेदारों को भीषण गंदगी और कीचड़ के बीच ही त्यौहार मनाना पड़ेगा । इस लिए यहां के सभी ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए गांव की साफ सफाई कराए जाने की मांग की है ।