
कागजों पर निर्मित हो गई इंटर लाकिंग सड़क जांच कराने की मांग
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / तहसील कार्यालय के पीछे स्थित बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी शैलेन्द्र कुमार दीक्षित ने उपजिलाधिकारी गौरवरंजन श्रीवास्तव को सिकायती पत्र देने के साथ ही मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल सिकायत संख्या 40015422046236 पर सिकायत दर्ज कराकर ग्राम पंचायत जसरथपुर में थाना मिश्रित से हनुमान मंदिर तक 17 लाख 9 हजार 542 रुपए से कागजों पर निर्मित कराई गई इंटरलाकिंग सड़क की जांच कराकर दोषियों के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है ।