बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, एयर एशिया का रांची-दिल्ली विमान उड़ान से पहले जब रनवे पर दौड़ रहा था, उसी समय उसके पीछे के पहिये का टायर फट गया। विमान के पायलट ने संभावित खतरे को भांपते हुए विमान को नियंत्रित किया।उसने विमान की रफ्तार को कम किया और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचना देते हुए विमान को उड़ान भरने से रोक लिया। इसके बाद विमान को धीरे-धीरे पार्किंग प्लेस में लाया गया। घटना के समय विमान में करीब 100 यात्री सवार थे।