
खेत में लगा पम्पिग सेट ले उड़े अज्ञात चोर
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बढ़ैया निवासी राजेश त्रिपाठी पुत्र रामखेलावन ने प्रभारी निरीक्षक को एक सिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उनका खेत मजरा सूरजपुर और बभ्हैयापारा के बीच में स्थित है । सिंचाई हेतु खेत में पंपिंग सेट लगा था । बीती रात अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है । पीड़ित सुबह जब खेतो की तरफ गया तो उसे पंपिंग सेट चोरी हो जाने की जानकारी हुई । पीड़ित किसान ने मांमले की तहरीर प्रभारी निरीक्षक को देकर अज्ञात चोरों के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है ।