
सी ओ के गनर ने दिब्यांग पुरुष को भीड़ से बाहर निकाल कर पेश की मानवता की मिशाल
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / वर्तमान समय चल रहे श्रावण मास और अमांवस्या के शुभ अवसर पर आज नैमिषारण्य में श्रध्दालुओं की काफी भीड़ बनी रही । सिध्दि पीठ मां ललिता देवी मंदिर के बाहर श्रध्दालु भक्त सुबह से ही लाइन में लगे रहे । मां ललिता देवी मंदिर के मुख्य व्दार पर भारी भीड़ होने के कारण सीओ शुशील कुमार यादव को भीड़ नियंत्रित करने हेतु स्वयं मोर्चा सभ्हालना पड़ा । और काफी समय से लाइन में लगे एक पैर से दिब्यांग पुरुष को दर्शन कराने हेतु अपने गनर चौधरी जितेन्द्र पवांर को निर्देशित किया । उन्होने दिब्यांग पुरुष को मां ललिता देवी के दर्शन कराया तथा भीड़ से बाहर निकाल कर मित्र पुलिस और मानवता की मिशाल प्रस्तुत की है