
अघोषित विद्युत कटौती व लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेसान
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित में तैनात अधिकारियों व्दारा मनमाने तरीके से अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है । क्षेत्र के ब्यापारी और किसान विद्युत समस्या से जूझ रहे है । बरसात न होने के कारण जहां किसानों की फसलें सूख रही है । वहीं रोस्टर का कोई पता नही है । प्रत्येक दो मिनट पर ट्रिपिंग और लो बोल्टेज से मोटर चलना सम्भव नही हो रहा है । जब कि प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्रों में 21 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के आदेश दिए गए है । परन्तु विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित व्दारा ग्रामीण इलाकों में मात्र 4 से 5 घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है । उसमें भी प्रत्येक दो मिनट पर ट्रिपिंग व लो बोल्टेज से उपभोक्ता जूझ रहे है ।