मेरठ भारत और श्रीलंका के बीच मार्च में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मेरठ के सौरभ कुमार का चयन ह़ुआ है। देश के लिए इस स्तर पर खेलने वाले सौरभ मेरठ जिले के चौथे खिलाड़ी होंंगे।
सौरभ को हाल ही में संपन्न हुई आइपीएल नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था। पिछले साल में किग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 20 लाख में लिया था। 2017 के आइपीएल में सौरभ राइजिंग पुणे से खेल चुके हैं। इस बार उनका बेस प्राइस 20 लाख था