बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का अखिलेश यादव ने किया निरीक्षण, कहा, अगर टॉयलेट लगा तो कहां करेंगे

यूपी: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा से निकलने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का सोमवार की शाम 5 बजे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अचानक पहुंचकर निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान उन्होंने योगी सरकार के ऊपर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जल्दबाजी में तैयार किए गए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की दशा तो सब देख ही रहे हैं उन्होंने कहा कि पहली ही बरसात में एक्सप्रेसवे जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुका है. इतना ही नही अभी तक इस पर चलने वाले राहगीरों के लिए कोई भी सुविधाजनक कार्य नहीं किए गए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर किसी राहगीर को टॉयलेट आ जाए तो वह कहां जाएंगेसपा अध्यक्ष ने कहा कि एक्सप्रेसवे को तो चालू कर दिया गया लेकिन राहगीरों की सुविधा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. पेट्रोल पंप तक इस एक्सप्रेस-वे पर नहीं लगाए गए है. अखिलेश यादव ने सवाल किया कि क्या 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर वाहनों को पेट्रोल डलवाने के लिए नीचे शहरों से गुजरना पड़ेगा,तो फिर इसका क्या मतलब रहा? अखिलेश यादव ने करीब 4 किलोमीटर तक एक्सप्रेसवे को देखा, इस दौरान उन्होंने तमाम खामियों को मीडिया को बताया. इस दौरान अखिलेश ने एक्सप्रेसवे पर काम करने वाले मजदूरों तथा यूपीडा कंपनी के अधिकारियों से भी बातचीत की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: