
गोरखपुर: गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जामिया नगर में सोमवार को एक हिस्ट्रीशीटर को चार-पांच लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया.उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी है.गोरखनाथ के रसूलपुर का रहने वाला मेराजुल हक घर के पास ही मैरिज हाउस चलाता था. परिवार के लोगों के मुताबिक, जोसोफ स्कूल के पीछे दशहरी बाग में उसकी एक जमीन है. मेराजुल अक्सर अपनी इसी जमीन को देखने जाया करता था. इसी जमीन के पास मेराजुल के पट्टीदारों की भी जमीन है. पट्टीदारों से जमीन को लेकर भी उसका विवाद चल रहा था.