
बॉलीवुड: फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह पेपर मैगजीन के लिए अपने लेटेस्ट न्यूड फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं. उनके इस फोटोशूट को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.वहीं अब सूचना मिल रही है कि मुंबई पुलिस को अभिनेता के खिलाफ महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के लिए शिकायत मिली है. इससे रणवीर सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
बता दें कि जब से फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह की पेपर मैगजीन के साथ उनके न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें ऑनलाइन साझा की गईं, तब से वह चर्चा का विषय बन गए हैं. उनकी न्यूड तस्वीरें वायरल हो गईं है. इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. एक तहफ जहां रणवीर सिंह के फैंस इन फोटोशूट से मदहोश हुए जा रहे हैं तो वहीं देश में कई सामाजिक संगठन इसका विरोध कर रहे हैं.वहीं अब खबर और सामने आई है कि रणवीर की लेटेस्ट तस्वीरों ने उन्हें मुश्किलों में डाल दिया है. अभिनेता के खिलाफ महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मुंबई पुलिस को शिकायत मिली है. पुलिस को मिली शिकायत में रणवीर सिंह पर महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.