
नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली से लगे नोएडा में दो दिनों तक शराब दुकानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। यानी आज 25 और कल 26 जुलाई तक नोएडा के सभी शराब दुकान बंद रहेंगे।दरअसल, कावड़ यात्रा को लेकर गौतम बौद्ध नगर के डीम सुहास एल.वाई ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाली वाली देसी और अंग्रेजी शराब की दुकान, बियर की दुकान बंद रहेंगे और नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।आपको बता दें कि सावन के पावन पर्व पर कांवड़ यात्रियों का आना जाना जारी है। जिसके चलते प्रशासन शिव भक्तों के मद्देनजर रखते हुए कई इंताम किया है। वहीं पुलिस की भी तैनाती की गई है। वहीं जगह जगह पर विश्राम स्टॉल भी लगाए गए है। वहां कांवड़ यात्रियों को फलाहारी भी कराया जा रहा है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस कर्मियों को तत्काल मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।