
क्रिकेट: रविवार 24 जुलाई को त्रिनिदाद में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने वेस्टइंडीज को इस मैच में 2 विकेट से हराया और सीरीज अपने नाम कर ली।इसी के साथ टीम इंडिया ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत ने एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI सीरीज लगातार जीतने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया है।
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2007 से एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। भारत ने लगातार 12वीं बार वेस्टइंडीज को ODI सीरीज में मात दी है और ये एक अब वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया है, क्योंकि इतनी वनडे सीरीज एक देश के खिलाफ किसी भी टीम ने नहीं जीती है। इस मामले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है, जिसका रिकॉर्ड 11 सीरीज जीतने का है।