
दिल्ली: झमाझम बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि मानसूनी कम दवाब का क्षेत्र अपने निर्धारित स्तर पर बना हुआ है और दो-तीन दिनों के बाद ही इसके दक्षिण की तरफ धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है.विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 22 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में 24 जुलाई तक इसी तरह झमाझम बारिश का दौर चलेगा. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल में 21 जुलाई को और उत्तराखंड में 23 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है.
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश में अगले 5 दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना है. गरज के साथ बिजली चमकने की घटनाएं भी हो सकती हैं. ओडिशा, बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 21 जुलाई और झारखंड में 23 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.