
सावन महीना: सावन का महीना , भगवान शिव की भक्ति के लिए सबसे उत्तम माना जाता है .सावन के महीने में किस दिन, किस विधि से जप-तप और व्रत को करने से बरसेगी महादेव की कृपा और क्या है उनकी पूजा का महाउपाय, जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख, अवश्य होगा लाभ महादेव की साधना के लिए श्रावण मास को सबसे उत्तम माना गया है.भगवान शिव के प्रिय सावन महीने में प्रतिदिन सूर्योदय से पहले उठने का प्रयास करें और प्रतिदिन नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगाजल डालकर स्नान करें. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा प्रदोष काल में ही करने का प्रयास करें क्योंकि इस काल में पूजा करने पर देवों के देव महादेव शीघ्र ही प्रसन्न होकर मनचाहा आशीर्वाद देते हैं. श्रावण मास में शिव पूजा में गंगाजल के साथ महादेव को प्रिय लगने वाले शमी एवं बेल पत्र को जरूर चढ़ाएं.