संवादाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर
महमूदाबाद 151 विधानसभा की पावन धरती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन हुआ और उन्होंने कई तथ्यों को लेकर वार्ता की तथा अनेक प्रकार की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कुछ अपने सुविचार जनता के समक्ष रखें व जनता के विचारों को भी सुना और उन्होंने कहा कि गरीब जनता लाइट की समस्याओं से जूझ रही थी लेकिन अब उसे इस समस्या से छुटकारा मिल चुका है जिस घर में बिजली की व्यवस्था नहीं थी उस घर में बिजली पहुंचाई गई तथा जिस गांव में बिजली नहीं पहुंची थी उस गांव में भी सुनिश्चित रूप से बिजली पहुंचाने एवं जिन गरीबों के पास रहने के लिए घर नहीं था उन गरीबों को घर दिलाने का कार्य डबल इंजन की सरकार ने किया!
,,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
वहां उपस्थित सहयोगी गढ़,,,,,
आशा मौर्या जी, शिव कुमार गुप्ता, मनीष रावत जी ,निर्मल भाई वर्मा, सत्या जी ,विनोएफ बाजपेई, लालजी निर्मल , राजेश शुक्ला जी मोहन प्रसाद बारी और वहां उपस्थित जनता आदि उपस्थित रहे