चौथे चरण के चुनाव में मिश्रिख क्षेत्र में 1बजे तक 40प्रतिशत मतदान संपन्न

मिश्रिख से गौरव सिंह की रिपोर्ट

चौथे चरण के चुनाव में मिश्रिख क्षेत्र में 1बजे तक 40प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ सुबह 7:00 बजे से ही मतदान स्थल पर महिला बुजुर्ग युवा सभी लोग घर से निकल कर मतदान किया पुलिस सुरक्षा ब्यवस्था चाक चौबन्द रही हेल्प डेस्क पर सनी टाइजर दिखाई पड़ा 153 मिश्रिख विधानसभा सीट एक सुरक्षित सीट के तौर पर जानी जाती है इस सीट पर 344981 मतदाता है इस सीट पर दलित मतदाताओं की संख्या अधिक है इसके बावजूद भी बसपा अभी तक जीत दर्ज नहीं कर सकी है जबकि सपा की इस सीट पर मजबूत पकड़ है अब इस चुनावी दंगल में कौन गढ़ और कौन अस्तित्व बचा पाता है 5 साल बाद हो रहे 2022 के चुनाव में इस बार हालात बदले बदले नजर आ रहे हैं कवायद के बीच चुनावी रण और रोमांचक हो गया है हर सीट पर भाजपा और सुभास्पा के बीच कड़े मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं ऐसे में इस बार भाजपा के सामने 1 साख घटाने वाली सुभासपा सामने अस्तित्व बचाने की की कड़ी चुनौती है बूथ संख्या 299 इस्लामनगर 12:00 बजे तक 398 वोट बूथ संख्या 300 पर 205 वोट और 301 बूथ पर 260 वोट पड़े थे बूथ संख्या 360 पर 9:00 बजे तक 235 वोट पड़े थे बूथ संख्या 364 बूथ संख्या 365 प्राथमिक विद्यालय मिश्रिख रूलर पर 30% वोट पड़ चुके थे बूथ संख्या 335 व 336 प्राथमिक विद्यालय सहादत नगर 40% वोट पढ़ चुकी थी बूथ संख्या 326 327 प्राथमिक विद्यालव आंटमें 1:00 बजे तक 40% वोट पड़ चुकी थी अधिकतर पोलिंग ऊपर सन्नाटा पसरने लगा था सुरक्षा एजेंसियां लगातार ऐसे क्षेत्रों में नजर लगाए हुए हैं शांतिपर्वकचुनाव संपन्न हो रहाहै कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: