रेलवे की जोरदार तैयारी, अब रेलवे स्टेशन पर ही दबोच लिया जाएगा अपराधी, जाने इस तकनीकी के बारे में

रेलवे: देशभर में कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशनों की निगरानी बेहद चुस्त होने वाली है, जिसके बाद स्टेशनो पर घुसते ही अपराधियों की भी पहचान कर उन्हें तत्काल दबोच लिया जायेगा.रेलटेल को भारतीय रेल की एक परियोजना को इसका कार्य सौंपा है. इसमें रेलवे स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम की शुरुआत का काम सौंपा है. हालंकि यह परियोजना का पहला चरण है जिसमें ए-1, बी एवं सी श्रेणी के 756 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को शामिल किया है.रेलटेल की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरुणा सिंह के अनुसार इसमें सबसे आधुनिक सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का इस्तेमाल हो रहा है. यह वीएसएस सिस्टम आईपी बेस्ड होगा तथा इसमें सीसीटीवी कैमरों का एक नेटवर्क होगा. ये सीसीटीवी कैमरे ऑप्टिकल फाइबर केबल पर काम करेंगे और सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फीडिंग न केवल स्थानीय आरपीएफ पोस्टों पर बल्कि मंडल और जोनल स्तर पर सेंट्रलाइज सीसीटीवी कंट्रोल रूम में भी प्रदर्शित की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: