
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में हुई जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता की है. जीएसटी परिषद ने ऑनलाइन गेम, कैसीनो तथा घुड़दौड़ से जुड़ी सभी गतिविधियों पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने के प्रस्ताव पर चर्चा की.पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम जयराम रमेश ने कहा कि जीएसटी अपना पांचवां जन्मदिन मना रहा है, लेकिन इसमें जश्न मनाने जैसा कुछ नहीं है. जीएसटी में बहुत सारी त्रुटियां पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस स्पष्ट कर देना चाहती है कि आज जो जीएसटी लागू है वह यूपीए सरकार के द्वारा बनाया गया नहीं था. उन्होंने कहा कि हमारे पास आज जो जीएसटी है वह कई दरों, शर्तों अपवादों का एक जटिल मायाजाल है, जिसके चलते करदाता पूरी तरह पिस रहा है. पी चिदंबरम ने कहा कि जीएसटी के 5 साल बाद भी दाखिल की जाने वाली रिटर्न की संख्या का कोई आधार नहीं है.हैं, जिसके चलते देश की जनता को गंभीर आघात मिले हैं. इसमें सामानों सेवाओं का उपयोग करने वाले आम लोगों को अनावश्यक बोझ के नीचे कुचल दिया गया है.