
आजमगढ़: भोजपुरी के जाने माने अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ अक्सर खबरों में रहते हैं. एक्टर अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.
उनके फैंस ने उन्हें हर रोल में स्वीकार किया है, जो आज एक फिर साबित हो गया है.
एक्टर की एक्टिंग की सराहना होती ही थी, लेकिन कुछ दिनों बाद अब उनकी राजनीति की सराहना भी होगी. दरअसल, अब अभिनेता से राजनेता के सफर में निरहुआ चल पड़े हैं. इतना ही नहीं चुनाव लड़ते ही उन्हें जीत भी हासिल हो गई हैं.
बताते चलें कि लोकसभा सीट आजमगढ़ पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से निरहुआ खड़े हुए थे. अब उन्होंने भारी मतों से जीत हासिल कर ली है.