
अंतरराष्ट्रीय: श्रीलंका की ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकेरा ने रविवार को कहा कि सीमित स्टॉक उपलब्ध होने के कारण देश भर के फ्यूल ईंधन स्टेशन सोमवार से उपभोक्ताओं के लिए टोकन जारी करेंगे.
कोलंबो में पत्रकारों से बात करते हुए, विजेसेकेरा ने कहा कि श्रीलंकाई सेना पुलिस की सहायता मांगी गई है.
जनता को पेट्रोल डीजल भरने के लिए टोकन नंबर दिए जाएंगे, क्योंकि ईंधन केवल सीमित मात्रा में ही उपलब्ध है.
विजेसेकेरा ने जनता से अनुरोध किया कि वे नजदीकी फिलिंग स्टेशनों पर अपने मोबाइल नंबर दर्ज कराएं, ताकि उन्हें सूचित किया जा सके.