
सीतापुर / कोतवाली मिश्रित क्षेत्र के ग्राम रामपुरग्रंट निवासी शिवम पुत्र ज्ञानपाल अपनी बहन को विदा कराने के लिए ग्राम उत्तर थोक दतवल थाना संदना अपने चाचा अभय कुमार के साथ स्कूटी नंबर यूपी 30 एएन 5196 से गए थे । और वहां से बहन को लेकर स्कूटी से ही तीनो लोग अपने घर रामपुरग्रंट वापस आ रहे थे । जब वह आज दोपहर लग भग 12 बजे ग्राम ज्ञानसागर पुलिया के पास पहुंचे तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल नं. यूपी 30 ए जेड 8076 पर सवार होकर आए तीन लोगों ने असलहे की नोक पर उन्हें रोक लिया । और बहन रुपाली द्वारा पहने गए जेवरों को छीनने लगे । शोरगुल की आवाज पर ग्रामीण ललकारते हुए दौड़ पड़े और एक व्यक्ति मंजेश पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम कुसौरा पोस्ट टिकारी थाना बेनीगंज जिला हरदोई को मोटर साइकिल सहित पकड़ लिया । परंतु इसी बीच उसके दो अन्य साथी महिला रुपाली से तमंचे की नोक पर चांदी का एक कमर बिछुआ , सोने की मांग बेंदी , एक चैन , गले का मंगलसूत्र छीनकर भागने में सफल रहे । ग्रामीणों ने पकड़े गए व्यक्ति को सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल सहित पुलिस के हवाले कर दिया है । और घटित घटना की रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही करने के लिए तहरीर पुलिस को सौंप दी है ।