पूरे जनपद में धूम धाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस 

पूरे जनपद में धूम धाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस

 

श्रवण कुमार मिश्र

 

सीतापुर / आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिंह के निर्देशन में आयोजित योग सत्र में योगभ्यास किया गया । योग को जीवनशैली का स्थायी हिस्सा बनाकर स्वस्थ रहने का संकल्प दिलाया गया । अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा. राजीव दीक्षित के नेतृत्व में योग थीम पर रिजर्व पुलिस लाइन में योग प्रशिक्षक द्वारा आरक्षियों एवं समस्त पुलिसकर्मियो को योगाभ्यास कराकर दिनचर्या में सामिल करने का संकल्प दिलाया गया । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक, आर.टी.सी प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे । इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्षों के नेतृत्व में थाना परिसरों में उपस्थित कर्मियो के साथ योग सत्र में सामिल होकर योग को दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प दिलाया । कस्बा मिश्रित के स्टेशन रोड पर स्थित स्व. यशोदा कन्या महाविद्यालय में आज 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिक्षक डा. सागर व महाविद्यालय की प्रवक्ताओं ने योगासन सिखाया । तथा दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प दिलाया । खंडविकास कार्यालय में ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय एवं खंडविकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया । तनाव मुक्त रहने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में सामिल करने का संकल्प दिलाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: