
BREKING NEWS: पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में नूपुर शर्मा के विरोध में देश के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन और हिंसा हो रही है।इस बीच जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में तनाव की स्थिति रही। इसके साथ ही भद्रवाह के कई जगह पथराव की खबरें भी सामने आईं। हालातों को देखते हुए डोडा और किश्तवाड़ में दूसरे दिन भी कर्फ्यू लगा रहा, वहीं रामबन में धारा 144 लगा दी गई। इसके साथ ही रामबन व श्रीनगर के कुछ इलाकों में बाजार पूरी तरह बंद रहे।जम्मू-कश्मीर में तनावपूर्ण स्थति को देखते हुए राजधानी श्रीनगर के साथ डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिले में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया। हालांकि स्थिति में सुधार देखकर श्रीनगर में रात 9 बजे से इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। इसके बावजूद सभी संवेदनशील स्थानों पर भारी फोर्स की तैनाती की गई है। एडीजीपी और मंडलायुक्त भद्रवाह में कैंप कर रहे हैं।