
वर्षों पहले मृतक हो चुके ब्यक्ति के स्थान पर किसी अन्य को खड़ा करके कराया गया फर्जी बैनामा नही हो रही कार्यवाही
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / तहसील क्षेत्र के नैमिषारण्य निवासी सुदर्शन कुमार पुत्र जीवनदास ने एक शिकायती पत्र तहसील समांधान दिवस अधिकारी सहित पुलिस अधीक्षक को देकर आरोप लगाया था । कि जीवनदास के पुत्र सुनील कुमार अमेरिका में रहते थे । उनके नाम ग्राम फूलपुर परगना औरंगाबाद में संक्रमणीय कृषि भूमि राजस्व अभिलेखों में अंकित थी । परन्तु दिनांक 17 फरवरी 2018 को उनकी मृत्व हो गई थी । फिर भी भू माफिया संदीप ओझा पुत्र जय कृष्ण ओझा , सोनू पुत्र सुरेश , सुशील पुत्र रामप्रसाद ने मृतक के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा करके दिनांक 25 जनवरी 2022 को गाटा संख्या 1664 रकबा 2.213 में से 0. 810 हेक्टेयर का फर्जी बैनामा अपने नाम करा लिया है । इस फर्जी बैनामा में विजय प्रताप यादव , ओम प्रकाश गवाह के रूप में दर्ज हैं । इस भूमि का फर्जी बैनामा होने की पुष्टि क्षेत्रीय लेखपाल ने भी की है । उसने अपनी रिपोर्ट में लिखा है । कि संलग्न मृत्यु प्रमाण पत्र के अनुसार विक्रेता की मृत्यु 2 फरवरी 2018 में हो चुकी है । और भूमि का बैनामा 25 जनवरी 2022 को कराया गया है । जिससे उक्त बैनामा पूरी तरह से फर्जी है । सभी प्रमांण सही साबित होने के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी आरोपियों के बिरुध्द कोई कार्यवाही नही की जा रही है । इस लिए पीड़ित शिकायतकर्ता ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी सहित जनपद के अन्य उच्चाधिकारियों को मांमले का शिकायती पत्र देकर सभी भू माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है