सतयुग कालीन महर्षि दधीचि मंदिर की भूमि पर भू माफियाओं का कहर  

सतयुग कालीन महर्षि दधीचि मंदिर की भूमि पर भू माफियाओं का कहर

 

श्रवण कुमार मिश्र

 

मिश्रित सीतापुर / सतयुग कालीन परम तपस्वी महर्षि दधीचि ने लोक कल्याण हेतु अपनी अस्थियों का दान देवताओं को दे दिया था । आज उनकी सम्पत्ति को लेकर बराबर संघर्ष जारी है । जिससे इस पवित्र तीर्थ और मंदिर का कायाकल्प हो पाना सम्भव नही हो पा रहा है । इस मंदिर के पहले पुजारी वीरेंद्राचार्य शुक्ला ने मंदिर की समस्त संपत्ति पर दावा पेश किया था । जिसकी अपील महर्षि दधीचि आश्रम के महंत देवानंद गिरि चेला आध्यात्मिक पुत्र गोलोक वासी महंत देवदत्त गिरी ने न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन सीतापुर के यहां दीवानी न्यायालय में वाद संचालित किया था । परन्तु मुकदमा हार जाने के उन्होन वाद संख्या 532 / 2016 देवानंद गिरी बनाम वीरेंद्राचार्य अपील की थी । प्रश्नगत मांमले में न्यायालय ने वादी का वाद वास्ते घोंसडात्मक डिग्री वादी के विरुद्ध सब्यय निरस्त कर दिया था । जिससे वादी ने सिविल जज जूनियर डिवीजन के यहां अपील की थी । परन्तु न्यायालय ने अपील पर संज्ञान लेते हुए पूर्व आदेश को विधि सम्मत माना और उपरोक्त दीवानी अपील को निरस्त कर दिया है । फिर भी आश्रम के महंत देवानंद गिरी आश्रम की समस्त भूमि पर काबिज है । मुकदमा वादी बीरेन्द्राचार्य शुक्ला पुजारी महर्षि दधीच मंदिर , शिव सागर पुत्र सियाराम निवासी चंदूपुर , बौद्ध गिरी उर्फ ब्रजेंद्र गिरी चेला महंत स्वर्गीय वासुदेव गिरी निवासी खुटार रोड गोला , राजेश्वरानंद गिरी चेला स्वर्गीय महंत देवदत्त गिरी उर्फ हरी गिरी निवासी द्रोणाचार्य संगम तट दधनामाऊ का आरोप है । कि दीवानी अपील निरस्त होने के बावजूद भी महंत देवानंद गिरी महर्षि दधीचि मंदिर की समस्त चल अचल संपत्ति पर बराबर कब्जा किए है । और मंदिर की सैकड़ों बीघा भूमि से प्रति वर्ष मिलने वाली फसल को मंदिर में न लगाकर अपने निजी खर्च में ले रहे है । सीतापुर हरदोई मार्ग पर स्थित ब्यवसायिक भूमि को भी मनमाने तरीके से किराए पर उठार प्रति मांह मिलने वाली आमदनी मंदिर में न लगाकर स्वयं हजम कर रहे है । सीताकुंड वार्ड नम्बर एक में पूर्व में स्थित मोबाइल टावर समाप्त हो जाने पर उसकी भूमि को बेंच कर अवैध कमांई का जरिया बना लिया है । मंदिर में कोई पैसा नही लगाया है । शिकायत कर्ताओं ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए महर्षि दधीचि मंदिर की भूमि से प्राप्त आमदनी को राजस्व खाते में जमीं कराकर मंदिर लगवाए जाने की अपील की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: