
यूपी बोर्ड रिजल्ट: यूपी बोर्ड रिजल्ट जून के इस माह में जारी होने के संकेत हैं.उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग को यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 को लेकर प्रस्ताव भेज दिया गया है। ऐसे में परिषद द्वारा प्रस्तावित यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2022 डेट पर अंतिम मुहर लगने के बाद तिथियों का ऐलान कर दिया जाएगा। माना जा रही है कि ऐसे में यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2022 डेट की घोषणा एक-दो दिन में यानि आज, 8 जून 2022 को की जा सकती है।दूसरी तरफ, यूपीएमएसपी के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 डेट और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 डेट एक ही तिथि को जारी हो सकती है। साथ ही, बोर्ड द्वारा परिणामों की घोषणा 9 जून से 11 जून 2022 के बीच कोई भी तारीख निर्धारित की जा सकती है। ऐसे में यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़ियां जल्द ही समाप्त होने वाली हैं। हालांकि, आधिकारिक सूचना के लिए परीक्षार्थी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in पर समय-समय विजिट करते रहें।