सीतापुर इण्डियन बैंक द्वारा संचालित इण्डबैंक ग्रामीण स्वरोजगार के लिए बांटे गए प्रमाण पत्र

सीतापुर इण्डियन बैंक द्वारा संचालित इण्डबैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सीतापुर द्वारा बकरी पालन के 10 दिवसीय तथा बीसी सखी के 06 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि माननीय मुख्य विकास अधिकारी श्री अक्षत वर्मा द्वारा उपस्थित बकरी पालन की 33 प्रशिक्षणार्थियों तथा 16 बीसी सखियों को संयुक्त रूप से प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने प्रमाण-पत्र वितरित कर सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुये कहा कि अब आप लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है अब आप लोग अच्छे से अपना बकरी पालन का व्यवसाय आरम्भ करें यदि बैंक से ऋण लेने में कोई समस्या आती है तो हम सब आपके साथ है, वहीं प्रशिक्षित सभी बीसी सखियों को बधाई देते हुये कहा कि आप लोग ग्राहक और बैंक के बीच की कड़ी बनने जा रही है। आप अपने बीसी प्वाण्ट पर बैंकिग सेवाओं को प्रदान करके न सिर्फ गाँव के ग्रामीण, गरीब, वृद्ध तथा समूह की महिलाओं का हित करेगी वरन बैंकिग सेवाओं से जुड़कर देश और प्रदेश की उन्नति में अपना योगदान देंगी।

इस अवसर पर संस्थान की निदेशक श्रीमती प्रीती पाण्डेय ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सम्बाधित करते हुये कहा कि आप सभी आत्मनिर्भर बन अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी से करें और राष्ट्रहित में सहयोग प्रदान करें। आपनें सभी बीसी सखियों को आईआईबीएफ परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु शुभकामनाएं दी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन के अवसर पर संकाय सदस्य श्री अखिलेश पाण्डेय विनीत गुप्ता व मुनेन्द्र दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: