
नैमिष के देवदेश्वर घाट का हुआ सौंदर्यीकरण, पार्किंग के साथ सजाया गया घाट
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / नैमिषारण्य के गोमती नदी पर स्थित देवदेश्वर घाट जो कि काफी समय से कच्ची मिट्टी का बना हुआ था । जिससे घाट पर दर्शन व स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें होती थी । घाट पर बैठने उठने की कोई व्यवस्था भी नही थी । लेकिन अब इस घाट का सौंदर्यीकरण करा दिया गया है।पूरे घाट पर इंटरलाकिंग लगवाकर ऊपर से नीचे नदी तक स्टील के इंगल लगवा दिए गए है।जिससे नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालु आराम से इंगल पकड़ कर अब नदी में स्नान कर सकते है।घाट पर कई जगह पार्किंग बनाकर उसमें फूल पौधे लगाए गए है।श्रद्धालुओ के बैठने के लिए घाट पर बेंचें बनाई गई है।पूरे घाट को स्ट्रीट लाइटे लगाकर सजाया गया है।घाट पर स्ट्रीट लाईटे रात में दिन की तरह घाट पर उजाला बना रहता है