
बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नकुल दुबे गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गए. नकुल दुबे यूपी की सियासत में ब्राह्मण चेहरे के तौर पर जाने जाते हैं. इनके सहारे बसपा सुप्रीमो मायावती साल 2007 में ब्राह्मण-दलित गठजोड़ के चलते सत्ता में काबिज हुई थीं.
पेशे से अधिवक्ता नकुल दुबे की उत्तर प्रदेश के प्रबुद्धजनों के बीच गहरी पैठ कही जाती है. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिनों पहले नकुल दुबे ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से दिल्ली में मुलाकात की थी. कांग्रेस महासचिव से भेंट के बाद उन्होंने आज कांग्रेस की सदस्यता ले ली. उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के प्रमुख चेहरे के तौर पर जाने जाने वाले नकुल दुबे ने भाईचारा कमेटियों का संयोजन कर मायावती को सत्ता दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.