BCCI ने राहुल द्रविड़ की जगह इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया टीम इंडिया का कोच

IPL 2022 के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर पर 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड और आयरलैंड का दौरा भी करना है.इंग्लैंड और आयरलैंड के दौरे के लिए 2 अलग-अलग टीम बनाई जाएंगी, ऐसे में BCCI ने बड़ा फैसला लिया है और आयरलैंड दौरे के लिए एक नए कोच का ऐलान कर दिया है.इस दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारीटीम इंडिया को 26 जून से 28 जून तक आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के लिए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ रवाना होगी. ऐसे में नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) आयरलैंड दौरे पर टीम के साथ जाएंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा कि लक्ष्मण डबलिन में टीम के साथ जाएंगे.एक साथ 2 टीमें करेंगी दौराभारत का आयरलैंड दौरा 26 जून से शुरू होगा, जबकि टीम इंडिया को 1 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और अंतिम टेस्ट खेलना है. इस शेड्यूल को देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल ही 47 वर्षीय लक्ष्मण (VVS Laxman) को एनसीए का क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया था. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के हेड कोच बनने के बाद वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी.पहले भी टीम इंडिया में बने हैं 2 कोचपिछले साल भी टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर थी, उसी दौरान एनसीए के तत्कालीन प्रमुख द्रविड़ ने हेड कोच बनकर टीम के साथ श्रीलंका दौरा किया था. इस दौरे पर भारतीय टीम ने वनडे और टी20 सीरीज खेली थी. इस बार राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह ये जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को मिली है. आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना अभी बाकी है, ऐसे में कई युवा खिलाड़ी इस दौरे पर टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: