
लाखों रुपए की सरकारी धनराशि खर्च होने के बावजूद भी नही बदली सहायक बिकास कार्यालय की तस्बीर
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / प्रदेश की योगी सरकार जहां जीरो टार्लेंस पर कार्य करने का दावा कर रही है । वहीं विकासखंड मिश्रित में भ्रष्टाचार पर चरम पर चल रहा है । विकासखंड मिश्रित में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की इच्छापूर्ती के चलते योगी सरकार के फरमान का कोई असर दिखाई नही दे रहा है । विकासखंड मिश्रित परिसर में बना सहायक विकास अधिकारी कार्यालय में लग भग 9 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि आहरित की जा चुकी है । परन्तु कार्यालय की मरम्मत तक नही कराई गई । जिसे मौके पर देखा जा सकता है । जिससे यहां के लोगो ने उपरोक्त धनराशि से कराए गए विकास कार्यों की स्थलीय जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है