नगरपालिका मिश्रित में सभी वार्डो के सभसादो ने नगरपालिका का किया घेराव 

गौरव सिंह

मिश्रित सीतापुर: आज नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य में तैनात अधिशासी अधिकारी आरपी सिंह व नगर अध्यक्ष सरला देवी के खिलाफ सभासद v व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा सुबह 10बजे पूर्व सूचना के अनुसार सभी नगर के सभासद वा व्यापारी ने नगरपालिका पहुंचकर प्रशासन के विरुद्ध मुर्दा बाद के नारे लगाने लगे नगर पालिका कार्यालय में अधिशाषी अधिकारी व नगर पालिका कर्मचारियों के कमरे में ताले लटके रहे थे वहा से मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सभी सभासद एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा उपजिलाधिकारी ने चेयरमैन सरलादेवी को फोन कर के बुलवाया ईओ के संबंध में जानकारी मिली की कोर्ट में है सभासदों ने अपनी मांग रखी नगर पालिका मिश्रिख नैमिषारण्य में लगातार 15 दिवस से चल रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से नगरवासी परेशान है उसे खत्म कराया जाए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मिश्रिख नैमिषारण्य रुद्र प्रताप सिंह की आय से अधिक संपत्ति की जांच कराते हुए पद से बर्खास्त किया जाए नगर में रुके हुए 5 वर्षों से विकास कार्यों को अविलंब शुरू कराया जाए 14वें वित्त से खरीदी गई अनुप्रयोग सामग्री की जांच कराई जाए परमानेंट आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का 10 माह का बकाया वेतन का अविलंब भुगतान किया जाए नगर में खराब पंप हाउस व टंकी की अविलंब मरम्मत कराई जाए जिससे नगर में पेयजल व्यवस्था में सुधार हो नगर पालिका मिश्रिख में 14 में किए गए 6 बार टेंडर की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाए आपको बता दें महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित की सफाई ब्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त चल रही है । पालिका में तैनात सफाई कर्मियों को 8 महीनों से वेतन न मिलने से एक माह से हड़ताल पर बैठे थे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वेतन न मिलने से खाने को लाले पड़ गए है 11नियमित सफाई कर्मचारियों को वेतन दिया गय लेकिन सफाई कर्मचारियों ने कार्य नहीं किया जिस बाबत आज सभासद v नगर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और

नगरपालिका का घेराव पर सभसाद राजेश मिश्रा ,कमलाकांत ,अभय चौरसिया ,विपिन गुप्ता, विपिन मिश्रा ,अनीश खान ,अनुराग मिश्रा, नईम खान ,विवेक पाल ,रामनरेश कश्यप, मनोहर लाल हंस ,जुगुल किशोर ,शशीशंकर लाऊ ,डॉ सागर , राजकिशोर विश्वकर्मा , सहित अन्य सभासद v व्यापारी उपस्थित रहे

उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कल बुधवार को 11बजे सभी लोग ईओ सहित उपस्थित होकर मूलभूत समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: