पेट्रोल और डीजल के ताजा रेटो में राहत जारी, देखे लिस्ट

केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्‍साइज ड्यूटी (Excise Duty) में कटौती क‍िए जाने के बाद लगातार तीसरे द‍िन तेल की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया.

 

सरकार ने महंगे तेल से आम आदमी को राहत देने के ल‍िए रव‍िवार को बड़ी कटौती का ऐलान क‍िया था. ज‍िसके बाद पेट्रोल 9.5 रुपये प्रत‍ि लीटर और डीजल 8 रुपये प्रत‍ि लीटर सस्‍ता हो गया था. दूसरी तरफ क्रूड ऑयल के रेट में मामूली उठा-पटक जारी है. डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड ग‍िरकर (WTI Crude) 109.80 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 112.9 डॉलर प्रत‍ि बैरल के स्‍तर पर पहुंच गया.

 

2,500 करोड़ रुपये का नुकसान

 

सरकार की तरफ से एक्साइज ड्यूटी में कटौती (Excise Duty) क‍िए जाने के बाद महाराष्‍ट्र, केरल और राजस्‍थान ने वैट (VAT cut on Petrol-Diesel) कम करके आम आदमी को अत‍िर‍िक्‍त राहत दी थी. वैट कटौती से महाराष्‍ट्र सरकार को 2,500 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.

 

राजस्‍थान ने भी घटाया वैट

 

राजस्‍थान सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर (Petrol-Diesel Price) लगने वाले वैट में कटौती की है. यहां पेट्रोल पर वैट में 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई. केरल में वैट में 2.41 रुपये और डीजल पर 1.36 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई.

 

46 द‍िन बाद म‍िली राहत

 

रव‍िवार से पहले तेल कंपन‍ियों ने 22 मार्च 2022 से लेकर 6 अप्रैल तक पेट्रोल-डीजल के दाम में 10 रुपये का इजाफा क‍िया था. लेकिन 6 अप्रैल के बाद से दाम में स्‍थ‍िरता आई हुई थी और कोई बदलाव नहीं क‍िया था. अब एक बार फ‍िर से केंद्र और राज्‍यों की तरफ से एक्‍साइज ड्यूटी व वैट में कटौती करके आम आदमी को बड़ी राहत दी गई है.

 

क्या है आज का भाव (Petrol-Diesel Price on 24th May)

 

– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर

– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर

– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर

– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर

– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: