
विधालय मे मनाया गया 22वां स्थापना दिवस
गोला गोकरननाथ खीरी
संवाददाता
शारदे ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर कॉलोनी गोला खीरी ने विधालय की 22 वां स्थापना दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि मीनाक्षी अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष गोला ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।जिसमें विशिष्ट अतिथि डॉ यदुलेश मुरारी सक्सेना, द्वारिका प्रसाद रस्तोगी अतिथि करन राठौर ,सचिन शर्मा ,अनुज खरे ,संजय तिवारी ,अरविंद श्रीवास्तव और विद्यालय के प्रबंधक शैलेंद्र सक्सेना विद्यालय की कोषाध्यक्ष कामिनी सक्सेना, प्रधानाचार्य राजकुमार कश्यप अतिथि दयाराम अध्यापक अध्ययपिका कृष्ण चंद्र सक्सेना, सुशील शर्मा, करूणेश त्रिवेदी ,पारुल वर्मा , सोनम शुक्ला मीना गिरि ,मीना तिवारी ,सोनी मंसूरी ,संगीता ,आरती बाजपेई कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम के तहत बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की अंशिका वर्मा ,सिमरन ,संगीता यादव उसके बाद स्वागत गीत तनु जयसवाल, सान्या जायसवाल ,करिश्मा राठौर उसके बाद देश भक्ति नियामत धुर्व कश्यप अनुराग दिवाकर श्रीवास्तव, रेहान उसके बाद इसी क्रम में मां बाप बड़े अनमोल पर आ री सा ,अनन्या ,मान्यातिवारी ,मानवी ,चाइना पाल ,सिमरन, नचले नचले पर गीत गाने वाली छात्रा मानसी मिश्रा, प्रीति देवी ,छलकत पानी अंशिका कश्यप, कोई शहरी बाबू पर आरुषि पांडे इसी श्रंखला में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा रुद्राक्ष पांडे ,आर्यन ,अनुष्का गौतम ,योगेश शर्मा ,सुबोध वर्मा समर श्रीवास्तव ,चाइना पाल ,जीशान, दिवाकर श्रीवास्तव ,तनु जयसवाल ,अंशु वर्मा ,सोनम सिंह ,आदि द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र छात्र महक, विशाल जौनसारी ,आदित्य गुप्ता, हिमांशु राना अभय जयसवाल ,प्रांसी वर्मा ,निधि राज ,अनन्या तिवारी, कुलदीप जौनसारी ,मोहम्मद रेहान ,अंशिका वर्मा तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा अलीना, लक्ष्मी देवी मानवी तिवारी , कक्षा में चतुर्थ स्थान और पंचम पुरस्कार व सांत्वना पुरस्कार वितरित करने में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा वितरित किए गए और विद्यालय के बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने बच्चों को उनके भविष्य के लिए सुनहरे शब्दों में उत्साहवर्धन किया इसी श्रंखला में कार्यक्रम के संचालक राजकुमार कश्यप व तमाम अन्य बच्चों सहित आदि लोग मौजूद रहे ।