
सीतापुर / कोतवाली मिश्रित के ग्राम पल्वापुर मजरा तरसावां निवासी दलित रेशमा पुत्री विशुन कुमार ने प्रभारी निरीक्षक को एक सिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि आज दिन के दोपहर 12 बजे के लग भग पीड़िता घर पर अकेली थी । पिता मजदूरी करने मिश्रित गए थे । और मां घास लेने खेतों को गई थी । तभी गांव के ही निवासी संदीप पुत्र रामऔतार उम्र 22 वर्ष पीड़िता को अकेला देख कर घर में घुस आए । और उसको पकड़ कर अश्लील हरकतें करने लगे । पीड़िता ने जब इस बात का विरोध किया तो काफी मारा-पीटा और जान की धमकी दी । पीड़िता की मां और पिता ने जब इस बात का विरोध किया तो आगबबूला होकर रामऔतार पुत्र गुरदेव व रामऔतार की पत्नी पत्नी के घर में घुस आए और जान माल की धमकी देने लगे । इस लिए पीड़ित महिला ने प्रभारी निरीक्षक को माममले का शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है