सीतापुर / जनपद में चोरों के शातिर गिरोह का वांछित चोर मोहित कश्यप पुत्र शिवराम निवासी आलमनगर नई आबादी कजियारा कोतवाली नगर सीतापुर को थाना कोतवाली नगर एवं क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम ने ग्रास फार्म बाईपास की तरफ निकट आरएमपी डिग्री कालेज से पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के पश्चात गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसके कब्जे से मौके से 2500 रुपए की नगदी एक अदद अवैध तमन्चा व 4 अदद जिन्दा/खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुई है। वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफतारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उक्त शातिर चोर के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर व हरगांव में चोरी/जानलेवा हमला व गैंगस्टर इत्यादि जैसे गम्भीर धाराओं के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं ।