सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत दधनामाऊ में ग्राम प्रधान कन्हैयालाल और ग्राम विकास अधिकारी की मिली भगत के चलते इंडिया मार्का नल मरम्मत और रीबोर तथा पंचायत भवन मरम्मत व अन्य विकास कार्यों के नाम पर दर्जनों फर्मों के विल लगाकर लाखो रुपयों की सरकारी धनराशि आहरित करके आपस में बंदर बांट की गई है । बताते चले कि ग्राम पंचायत दधनामाऊ में 1 लाख 75 हजार इंडिया मार्का नल रीबोर तथा 40 हजार 200 रुपए नल मरम्मत के नाम पर निकाले गए है । जब कि ग्राम पंचायत में कोई भी नल रीबोर नही कराया गया है । इतना ही नही पंचायत भवन मरम्मत के नाम पर 12 लाख 25 हजार , 4 लाख 75 हजार , 2 लाख 32 हजार 820 रुपए तीन बार में निकाल कर आपस में बंदर बांट किया गया है । वहीं 1 जनवरी 2022 में दो बंधा व आवास श्रमांश हेतु 1 लाख 73 हजार रुपए की धनराशि आहरित की गई है ।
इस लिए यहां के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए मांमले की जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है