किसानों को बेसब्री से इंतजार है। अप्रैल-जुलाई 2022 की किस्त अब तक किसानों के खातों में नहीं पहुंची है। इससे पहले अप्रैल के पहले हफ्ते में ही इसके आने के कयास लगाए जा रहे थे।
इसके बाद 15 अप्रैल और बाद अक्षय तृतीया के दिन इसके आने के प्रबल संभावनाएं थीं, लेकिन अब लगता है कि पिछली बार की तरह इस बार भी 15 मई को ही किस्त आ सकती है।
वैसे किस्त के लेट होने के पीछे सबसे बड़ी वजह है ईकेवाईसी का कंप्लीट न होना। बहुत से किसानों की अभी ईकेवाईसी नहीं हुई है और ऐसे भी किसान हैं, जिनका मोबाइल नंबर आधार से अपडेट नहीं है। ऐसे में इस बार बहुत से किसानों को इस किस्त से हाथ धोना पड़ सकता है। बता दें ई केवाईसी पूरा कराने की लास्ट डेट 31 मई है।
नहीं मिली किस्त तो मिलाएं नंबर
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
ऐसे पूरा करें ई-केवाईसी
STEP 1: इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर जैसे क्रोम के आइकान पर टैप करें और वहां pmkisan.gov.in टाइप करें। अब आपको पीएम किसान पोर्टल का होमपेज मिलेगा इसके नीचे जाएं और आपको e-KYC लिखा मिलेगा। इसको टैप करें और आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करें।