पटनाः राजधानी पटना के महिला थाने में गुरुवार को दो युवतियां जब शादी करने के लिए पहुंचीं तो हंगामा मच गया. दोनों युवतियां दिल्ली से भाग कर पटना आईं. यहां आने के बाद वे दोनों महिला थाने पहुंचीं लेकिन यहां मामला दर्ज नहीं हो सका. इसके बाद वे दोनों एसएसपी आवास पहुंच गईं और यहां उनसे मिलने की गुहार लगाने लगीं. उनका कहना था कि दोनों साथ रहना चाहती हैं लेकिन परिजन तैयार नहीं हैं.
पाटलिपुत्र इलाके की रहने वाली युवती ने कहा कि उनके परिजनों को जब दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला तो ने उन्होंने उसके अपहरण का एक मामला पाटलिपुत्र थाने में दर्ज कराया. इसके बाद दोनों लड़कियां पटना महिला थाने पहुंचीं. उन्होंने बताया कि एक साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है. कहा कि परिवार वाले हम दोनों के रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे. यह भी कहा कि उनकी जान को खतरा है. वे 18 प्लस हैं और बालिग हैं. ऐसे में दोनों एक साथ रह सकती हैं. सरकार ने हमें यह छूट दी है.