आपस में दो लड़कियों को हुआ प्यार, शादी करने के लिए भी है तैयार

पटनाः राजधानी पटना के महिला थाने में गुरुवार को दो युवतियां जब शादी करने के लिए पहुंचीं तो हंगामा मच गया. दोनों युवतियां दिल्ली से भाग कर पटना आईं. यहां आने के बाद वे दोनों महिला थाने पहुंचीं लेकिन यहां मामला दर्ज नहीं हो सका. इसके बाद वे दोनों एसएसपी आवास पहुंच गईं और यहां उनसे मिलने की गुहार लगाने लगीं. उनका कहना था कि दोनों साथ रहना चाहती हैं लेकिन परिजन तैयार नहीं हैं.

पाटलिपुत्र इलाके की रहने वाली युवती ने कहा कि उनके परिजनों को जब दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला तो ने उन्होंने उसके अपहरण का एक मामला पाटलिपुत्र थाने में दर्ज कराया. इसके बाद दोनों लड़कियां पटना महिला थाने पहुंचीं. उन्होंने बताया कि एक साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है. कहा कि परिवार वाले हम दोनों के रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे. यह भी कहा कि उनकी जान को खतरा है. वे 18 प्लस हैं और बालिग हैं. ऐसे में दोनों एक साथ रह सकती हैं. सरकार ने हमें यह छूट दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें