
सीतापुर कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत डिघिया निवासिनी रूबी देवी पत्नी नीरज कुमार ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि गांव के निवासी अतीक अली पुत्र इदरीश अली बीती रात 10 बजे के लग भग पीड़िता के घर घुस आए और गलत नियत से उसका हांथ पकड़ कर खींचने लगे । पीड़िता के शोर मचाने पर उसका पति व घर के अन्य लोग दौड़ कर मौके पर आ गए । और आरोपी को पकड़ लिया । तभी इदरीश अली पुत्र सोतई , बेचे अली पुत्र सोतई व लियाकत अन्य 10 लोगो को पीड़िता के घर लेकर आ धमके । और गंदी गंदी गालियां देते हुए जान माल की धमकी देकर आरोपी को जबरिया छुड़ा ले गए । इस लिए पीड़ित महिला ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर कार्यवाही करने की मांग की है