तहसील मिश्रित और दधीचि कुंड तीर्थ का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

तहसील मिश्रित और दधीचि कुंड तीर्थ का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण ।

सीतापुर / जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आज तहसील मिश्रित के विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी न्यायालय व तहसीलदार न्यायालय पहुंच कर लम्बित वादो का बारीकी से निरीक्षण किया । तथा समय बध्द निस्तारित करने के निर्देश दिए । वहीं भूमि पट्टा संबंधी मांमलों में धारा 34 के अंतर्गत डालकर एक मांह में निस्तारित करने के आदेश दिए । धारा 116 की कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली । तथा जो मुकदमें काफी समय से बिचाराधीन चल रहे हैं । उनको एक मांह में समाप्त करने के निर्देश दिए । धारा 34 के विषय में जानकारी ली । और धारा 26 का प्रयोग करते हुए अवैध कब्जा हटवाने का निर्देश दिया । पट्टा सम्बंधी वादों को एक मांह के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिए । संग्रह विभाग में सभी रिकर्डों का निरीक्षण किया । आरसी आनलाइन व राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए । संग्रह अभिलेखागार का बारीकी से निरीक्षण किया । तथा बक्से खुलवा खसरा , खेतौनी आदि का निरीक्षण किया । तथा पत्रावलियों की बदहाल स्थिति देख कर रजिस्ट्रार कानूनगो को नसीहत देते हुए कहा कि महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुब्यवस्थित रूप से रखें । निष्प्रयोज्य व कालातीत पत्रावलियों का निस्तारण कराकर कक्ष की व्यापक रूप से साफ सफाई कराए । कानूनगो कक्ष में पहुंच कर पूंछा कितनी ग्राम पंचायतों व न्याय पंचायत में गौशालाओं हेतु भूमि उपलब्ध कराई गई है । तथा किन ग्राम पंचायतों और न्याय पंचायतों में गौशालाऐं निर्मित हो चुकी हैं । उनमें रह रहे गौवंशों हेतु चारा ,भूसा कितना संरक्षित किया गया है । जानकारी ली । जिस पर एसडीएम ने भूसा संरक्षित कराने की बात कही । आर के सेक्शन, माल बाबू कार्यालय, संग्रह अमीन कार्यालय का भी निरीक्षण किया । सम्बन्धित पटलों के राजस्व कर्मियो को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने महर्षि दधीच कुंड तीर्थ का भी निरीक्षण किया । तीर्थ पुरोहित राहुल शर्मा ने तीर्थ की जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त कराने की बात कही । सभासद प्रदीप सिंह ने बताया कि जल निकासी हेतु बनवाया गया नाला अतिक्रमण की चपेट में होकर बंद हो गया है । जिससे तीर्थ की जल निकासी व्यवस्था बंद है । तीर्थ का जल दूषित हो रहा है । जिला अधिकारी ने तीर्थ के संबंध में जानकारी ली । तथा तीर्थ परिसर के चारों तरफ घूम कर निरीक्षण किया । जल निकासी हेतु बनवाए गए वाह्य कुंड का निरीक्षण किया । और जल निकासी नाला बनवाने का अधिशासी अधिकारी को आदेश दिया । तीर्थ परिसर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें और गंदगी देख कर भड़के अधिशासी अधिकारी को फटकार लगाई । सभी ब्यवस्थाऐं शीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश दिए । तीर्थ परिसर के चारों तरफ अनावश्यक रूप से बने रास्तों को गेट लगाकर बंद कराने के निर्देश दिए । दधीचि कुंड तीर्थ में मार्जन लेकर मंदिर पुजारी राहुल शर्मा के द्वारा महर्षि दधीचि का पूजन व दर्शन किया और तीर्थ परिसर व मंदिर की सभी व्यवस्थाऐं स्वयं देखने की बात कही । इस मौके पर उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव , तहसीलदार आर गुप्ता , नायब तहसीलदार ओपी मिश्रा , खंडविकास अधिकारी अजय सिंह , अधिशासी अधिकारी आर पी सिंह सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: