सीतापुर / कस्बा मिश्रित के मोहल्ला रन्नूपुर वार्ड नंबर तीन निवासी शिवपाल राठौर पुत्र रामरतन राठौर निवासी ने प्रभारी निरीक्षक को सिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उन्होने अपनी पुत्री का विवाह अपनी बहन राम सहेली के पुत्र अरुण कुमार राठौर निवासी ग्राम करियाडीह मजरा जसरथपुर के साथ तय किया था । जिसमें गोद भराई और रोंक की रस्में पूरी हो गई थी । जिससे युवक ने युवती को झांसे में लेकर शारीरिक संबंध स्थापित करना शुरू कर दिया । कई महीने से रंगरेलियां मनाने के बाद बीते दिनांक 24 अप्रैल को युवती का पिता वर पक्ष के यहां विवाह की तारीख तय करने गया तो वर पक्ष परिवार ने विवाह से कतई इंकार कर दिया । मांमले की शिकायत युवती के पिता ने प्रभारी निरीक्षक को बीती 27 अप्रैल को तहरीर देकर कार्यवाही की माग थी । जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही आगे बढ़ाने के बजाय युवक के पिता को अपनी गिरफ्त में ले लिया था । और 5 दिनों तक अपनी कस्टडी में बैठाए रखा । अंततः सोमवार की देर रात कस्टडी में बैठे हरद्वारी लाल को छोड़ दिया । और उसके पुत्र अरुण कुमार राठौर को हिरासत ले लिया । लेकिन आज मंगलवार सायं तक मांमले का कोई निराकरण नही हो सका है