सीतापुर / थाना रामकोट के ग्राम गौरा निवासी रमेश कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद ने थाना प्रभारी नैमिषारण्य को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उन्होंने अपनी पुत्री रोशनी की शादी ग्राम मढ़िया मजरा अथटवा निवासी संदीप कुमार पुत्र कमलेश के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दान दहेज देकर दिनांक 14 मई 2021 को की थी । आरोप है । कि शादी के बाद पता चला कि आरोपी संदीप सौतेली मां के कहने पर चलता है । जिसके चलते वह पीड़ित की पुत्री को आए दिन मार पीट कर प्रताड़ित करता रहता है । और अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर घर से भागा देने की धमकी देता है । पति संदीप , सास कमलादेवी , स्वसुर कमलेश कुमार , व ग्राम गंगापुर निवासी गयारी एक राय होकर पुत्री से पांच लाख रुपए अतिरिक्त दहेज में माइके से लाने की बात कही । पुत्री व्दारा मना करने पर काफी मारा पीटा और घर से भगा दिया । जब कि पीड़ित ने अपनी पुत्री की शादी में स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल , एक सोने की चैन , एक सोने की अंगूठी , आदि सहित सारा ग्रहस्थी का सामान दहेज में दिया था । फिर भी सशुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करके पुत्री को प्रताड़ित कर रहे है । इस लिए पीड़ित ने थाना प्रभारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है