सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी की शादी को लेकर तैयारी की शुरू

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी लंबे समय से भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं।अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने पहले अपने रिश्ते को काफी समय तक छिपाकर रखा था लेकिन फिल्म ‘तड़प’ के प्रीमियर पर दोनों ने एक साथ एंट्री करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया, जिसके बाद से ही दोनों की शादी की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। वहीं, अब अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी से जुड़ी एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी की शादी की तैयारी शुरू कर दी है।लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील शेट्टी अपनी बेटी की शादी के लिए काफी ज्यादा इमोशनल हैं और अभिनेता अपनी बेटी की शादी में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसी वजह से सुनील शेट्टी ने अभी से ही अपनी बेटी की शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील शेट्टी ने एक स्पेशल दिन के लिए अच्छे होटल, कैटरर्स और डिजाइनर भी बुक कर दिए हैं। दावा है कि ये अथिया की वेडिंग सेरेमनी वाला दिन ही होगा।

बीते दिनों एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें दावा किया गया, अथिया शेट्टी और केएल राहुल दिसंबर में शादी रचाएंगे। दोनों का परिवार दक्षिण भारत से ताल्लुक रखता है और इसी वजह से दोनों की शादी भी दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से होगी। इस शादी में सिनेमा जगत से लेकर क्रिकेट की दुनिया के तमाम चेहरे नजर आएंगे। शादी जुहू के एक फाइव स्टार होटल में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें