महासचिव मोहित मिश्रा ने किसानो के साथ उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, समस्याओं का समांधान कराए जाने की मांग की

मिश्रित सीतापुर / राष्ट्रीय किसान मंच के प्रदेश महासचिव मोहित मिश्रा ने आज एक दर्जन किसानो के साथ उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर विद्युत उपकेंद्र सरवा में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों व्दारा उत्पन्न की गई समस्याओं का समांधान कराए जाने की मांग की है । इस ज्ञापन में कहा गया है । कि लाइनों के जर्जर तार , घरेलू बिलो में विसंगति , जेई सरवा द्वारा किसानों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार करना आदि समस्याऐं सामिल है । इस ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश महासचिव ने कहा है । उपरोक्त समस्याओं पर अगर सीघ्र कार्यवाही नहीं हुई । तो राष्ट्रीय किसान मंच अपने किसानों के साथ धरना प्रदर्शन व सड़क जाम करने पर मजबूर होगे । इस अवसर पर संगठन के पूर्व प्रदेश सचिव भारतेंदु मिश्रा, तहसील अध्यक्ष अमरीश कनौजिया, राम प्रसाद मौर्य, आदित्य मिश्रा जीतू , अनिल मौर्य ,मनोज सिंह, रामस्वरूप राजवंशी ग्राम सभा अध्यक्ष गंगापुर तरसावा, शुभम सिंह , सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें