अदौली निवासिनी ने मिश्रित उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर लगाया आरोप

सीतापुर / तहसील क्षेत्र के ग्राम अदौली निवासिनी दिब्यांग कालिंद्री पत्नी नंदराम ने उपजिलाधिकारी मिश्रित को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि ग्राम सूरजपुर निवासी सुरेंद्र , ग्राम पिडियाकोडर निवासी सोनू , ग्राम अदौलीपुरवा निवासी पत्नी विश्वनाथ पर आरोप लगाया है । कि सभी आरोपी सार्वजनिक चक मार्ग पर आरी ब्लेड तार लगाकर अतिक्रमण कर रखा है । दिव्यांग पीड़िता आरोपियों से कई बार रास्ता खोलने के लिए कह चुकी है । परंतु आरोपी जानमाल की धमकी देते हुए आमांदा फौजदारी हो जाते है । पीड़ित महिला का आरोप है । कि उसके घर में शौंचालय की सुबिधा नहीं है ।जिससे उसको सुबह सायं शौंच जाने हेतु इसी रास्ते से जाना पड़ता है । उसको ब्लेड तार से कटने का खतरा बना हुआ है । इस लिए पीड़ित दिब्यांग महिला ने उपजिलाधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देने साथ ही मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर सिकायत संख्या 40015422022148 पर सिकायत दर्ज कराकर सार्वजनिक चक मार्ग को अवैध कब्जा मुक्त कराते हुए आरोपियों के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें