स्वच्छ भारत संकल्प के साथ एनसीसी कैडेट्स ने मनाया स्वच्छोत्वस 

ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे 

छिबरामऊ। गांधी जयंती के उपलक्ष में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़े अभियान के तहत 25 सितंबर को स्वच्छोत्वस अभियान हीरालाल वी.एन. इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया।

12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल अमरजीत सिंह मलिक के निर्देशन में कार्यक्रम को आयोजित किया गया। ‌ कार्यक्रम में हीरालाल कॉलेज के सभी एनसीसी कैडेट के साथ प्रधानाचार्य राधावल्लभ मिश्र, पूर्व प्रबंधक आलोक गुप्ता, और ए.एन.ओ. मेजर संदीप कुमार (माधव) ने भागीदारी की। क्रेडिट्स ने कॉलेज परिषद और आसपास के क्षेत्र में कचरा संग्रहण सफाई कर और जागरूकता गतिविधियों में भर चढ़कर हिस्सा लिया। कॉलेज के छात्राओं और समस्त स्टाफ ने उत्साह पूर्वक इस अभियान में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक दिन एक घंटा, एक साथ,थीम, के अंतर्गत सुबह 8 बजे से 9 बजे तक सफाई अभियान चलाया जाएगा।

प्रधानाचार्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन और जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय कन्नौज के निर्देशन पर विद्यालय परिवार में स्वच्छता मुहिम को सफल बनाने का संकल्प लिया है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें