बेटे की तलाश में भटक रही मां, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

ऋषभ दुबे/नैमिष टुडे 

कन्नौज। थाना तालग्राम क्षेत्र के कस्बा तालग्राम वार्ड नंबर 8 की रहने वाली पूजा पत्नी नरेंद्र ने अपने नवजात बेटे को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। पूजा जन्म से ही मुखबधिर (बोलने-सुनने में असमर्थ) है। पीड़िता का कहना है कि उसने 4 सितंबर को कस्बा तालग्राम के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर परिवारजन उसे इलाज के लिए फर्रुखाबाद ले गए।

पूजा का आरोप है कि इलाज के नाम पर डॉक्टरों ने उसे बहला-फुसलाकर कागजों पर अंगूठा लगवा लिया और बाद में कह दिया कि बच्चा मर गया है। वहीं, इसी दौरान मोहल्ले के कुछ लोग—लाल सिंह पुत्र कालीचरन और मोहित कुमार पुत्र गंगाचरण—उसके बेटे को लेकर फर्रुखाबाद गए थे। पूजा का कहना है कि इन्हीं लोगों ने उसके बेटे को गायब कर दिया।

परिवारजनों ने मामले की जानकारी होने पर पुलिस को तहरीर दी। जिस पर 17 सितंबर को तालग्राम पुलिस ने पूजा के पति नरेंद्र, लाल सिंह और मोहित को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने तीन दिन में बच्चा लौटाने की बात कही थी, लेकिन अब तक बच्चा वापस नहीं मिला।

पति के शराबी और मानसिक रूप से कमजोर होने का फायदा उठाकर आरोपितों ने बच्चे को गायब करने का आरोप लगाते हुए पूजा ने कहा कि अब वह न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।

न्याय की गुहार लेकर पूजा अपने भतीजे श्यामू के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां से उसे एसपी कार्यालय भेजा गया। वहां पीड़िता ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। साथ ही उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। अब देखना यह होगा कि मां की गोद में उसका लापता बेटा कब लौट पाता है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें